क्या है TikTok? TikTok में फेमस कैसे हों और विडियो कैसे बनायें?

पहले इन्टरनेट सबकी पहुँच में नहीं था, लेकिन जब से इन्टरनेट सस्ता हुआ, तब से हर दूसरा इंसान इन्टरनेट चलाता मिल जाता है. ज्यादातर लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं, तो वहीँ कुछ लोग इसके इस्तेमाल से पैसे भी कमाते हैं.
अब बात आती है, सोशल मीडिया की, जिसमें लोग दुनिया के किसी भी कोने में अपने दोस्त बना लेते हैं, पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने यही काम किया और बहुत ज्यादा पापुलर हुआ, लेकिन समय बदलता गया और लोगों की जरूरतें भी बदलती गई. इसके बाद आया टिक टोक, जो एक मोबाइल में चलने वाला एप्लीकेशन है, ये फेसबुक से भी ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक Short Video shareing application है.
Tiktok ने सोशल मीडिया की परीभाषा ही बदल दी और लोगों को हीरो और हेरोइन भी बना दिया. अब हर जगह आपको अच्छे एक्टर और सिंगर मिल जाते हैं.
दुनिया को अपना टेलेंट दिखाने का ये सबसे अच्छा साधन है, और लोग इसका खूब इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
Table of Contents
क्या है TikTok?
अगर थोड़ा टेक्नीकल में बात करें तो ये एक Andorid पर IOS में चलने वाली Application है, जिसमें 15 सेकंड की विडियो publish होती हैं. चाइनीज वीडियो एप TikTok का पहले नाम Musical.ly और था, लेकिन बाद में ByteDance ने इसे खरीद लिया और नाम बदल दिया.
इस Short Video Shareing application में हर कोई अपनी 15 सेकंड की विडियो अपलोड कर सकता है. अगर लोगों को उसकी विडियो पसंद आई तो, विडियो publish करने वाला बन्दा फेमस हो जायेगा, क्योंकि TikTok एप्प को कई मिलियन यूज़र रोज चलाते हैं.
TikTok में फेमस कैसे होते हैं?
इसका कोई एक जवाब नहीं है, लेकिन अगर आपकी विडियो बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव है ये आपका टेलेंट अनोखा है तो आप बहुत जल्दी ही TikTok में फेमस हो जाओगे.
लोगों में TikTok की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकत है, कि लोग अपनी जान की परवाह किये बिना अच्छी से अच्छी अपनी क्रिएटिव विडियो TikTok में पोस्ट करते हैं.
अक्सर समाचार में सुनने को मिलाता है कि आज फलां जगह TikTok में विडियो बनाने के चक्कर में एक लड़का पहाड़ से नीचे गिर गया, तो कहीं बाइक में स्टंट दिखाने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया.
Tik Tok का इस्तेमाल कोई भी कर सकता, बशर्ते उसके पास एक Android या IOS का स्मार्टफोन होना चाहिए.
TikTok का सही इस्तेमाल(How to Use Tik Tok)
TikTok का सही इस्तेमाल सेलिब्रिटीज करते हैं अपनी फिल्म प्रोमट करने के लिए, और कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए. क्योंकि इनको TikTok में फ्री में अच्छी पब्लिसिटी मिल जाती है.
अगर किसी में पास सच में कोई अच्छा टेलेंट है, लेकिन उसको मौका नहीं मिल रहा है तो वो आसानी से TikTok का इस्तेमाल करके अपना टेलेंट दुनिया को दिखा सकता है.
TikTok में विडियो कैसे बनाये?
अंत में बात आती है कि आखिर TikTok में विडियो कैसे बनायें? ये बहुत है आसन है. क्योंकि TikTok में पहले से ही बहुत सारे अच्छे इफ़ेक्ट और म्यूजिक मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल करके कोई भी अच्छा विडियो बना सकता है.
आइये जानते हैं कि कैसे TikTok में विडियो बनायें.
- सबसे पहला काम अगर आपके स्मार्टफ़ोन में TikTok नहीं है तो आपको PlayStore से TikTok ऐप्प को डाउनलोड करना होगा.
घबराने के जरूरत नहीं है ये एक सिक्योर एप्प है, जो भी परिमिशन ये एप्प मांगे उसे allow कर दें.
- इसके बाद TikTok एप्प को ओपन करें और नीचे की तरफ (+) बटन पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको एक अच्छा का साउंड चुनना पड़ेगा, इसके लिए आपके सामने Pick a Sound नाम का एक Option दिखाई देगा, उसे क्लिक करना है.
जैसे आप Pick a Sound में क्लिक करेंगे आपके सामने साउंड की पूरी की पूरी प्लेलिस्ट आ जाएगी. यहाँ से अपनी पसंद का एक साउंड का चुनाव करें. यहाँ आप अपनी खुद की आवाज का भी चुनाव कर सकते हैं.
- एक बार अपने साउंड को चुन लिया, इसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन दिखाई देंगे, जैसे Motion, Filters, Countdown, beauty mode, effect आदि. जो भी आपको आप्शन अच्छा लगे उसे चुन लीजिये.
- अब आपको अपना एक अच्छा सा विडियो रिकॉर्ड करना है, इसके लिए आपको Video button पर क्लीक करने है और 3 से 15 सेकंड का एक अच्छा सा विडियो रिकॉर्ड करना है.
- अब आपका विडियो रिकॉर्ड हो चुका है, अब आप इसको और सुन्दर बना सकते हैं. यहाँ आप अच्छे अच्छे effect का इस्तेमाल कर सकते है. और साउंड में बदलव भी कर सकते हैं.
- सब कुछ होने के बाद अब बारी आती है, Title और Hastag की, जो बहुत जरुरी होता है.
- इसके बाद आपको अपना विडियो publish कर देना है. अगर आपका विडियो बहुत अच्छा है तो आपको फेमस होने से कोई भी नहीं रोक सकता.
Hello There. I found your blog using msn. This is a very well written article.
I’ll make sure to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post.
I’ll certainly comeback.